बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: शेखपुरा में स्कूल जा रहे शिक्षक को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, परिवार में मातम

एक शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि शिक्षक अपने स्कूल जा रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

Bihar News:

Crime In  Shekhpura : शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के समीप, एक शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि शिक्षक अपने स्कूल जा रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को प्राथमिक उपचार के लिए चेवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन, गंभीर हालत के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में हुई है। वे सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे।पुलिस जांच में जुटी, एसडीपीओ ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच की और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई जांच की जटिलता

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि कुछ महीने पहले पीड़ित शिक्षक का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस इस पहलू को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह वीडियो इस हत्या से जुड़ा है या नहीं।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग दिनदहाड़े हुई इस हत्या से सकते में हैं।

रिपोर्ट- दीपक कुमार

Editor's Picks