Bihar News: पटनासिटी में ठंड और घने कुहासे का फायदा उठाते हुए चोरों ने बीती रात एक होजियरी दुकान को निशाना बनाया। खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित श्री संकट मोचन मार्ग पर हुई इस घटना में चोरों ने करीब तीन लाख रुपये नकद, टीवी और डीवीआर चोरी कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। पुलिस चोरों को पहचानने की कोशिश कर रही है।
चोरों ने दुकान से सटे छोटे गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। इसके बाद कैश काउंटर में रखे लगभग तीन लाख रुपये और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह लोगों की आवाजाही शुरू होने पर हुई। दुकान मालिक गिरधारी लाल अग्रवाल को सूचना दी गई। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार ने बताया कि चोरी किए गए रुपये पार्टी को भुगतान के लिए रखे गए थे। इसके अलावा दुकान में लगे टीवी और डीवीआर भी चोरी हो गए। फिलहाल, पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि पटना सहित बिहार के कई जिलों में ठंड में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
वहीं पुलिस इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। हालांकि इसके बावजूद चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक मामले का खुलासा करती तब तक चोर एक नई घटना को अंजाम दे देते हैं। चोरों के साथ साथ राज्य में लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है। वहीं पुलिस इन मामले में जांच कर रही है।