PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी सामने आ रही है। जहां फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरु नगर इलाके की घटना बताई जा रही है। जानकारी अनुसार लापता हुई बच्ची के मामले में अभियुक्त चवन्नी को हिरासत में लेने पुलिय की टीम पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर रोड़े बाजी की। एएसआई ब्रजेश पासवान को इस घटना में चोट आई।
लापता हुई बच्ची और वांछित फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस को स्थानीय लोगों ने चोर चोर कहकर खदेड़ा दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। चमनिया को पुलिस की चुंगल छुड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर मामला दर्ज करेगी।
हमले में एक कोतवाली थाना पुलिस के ASI ब्रजेश पासवान को हल्की चोट आई है। पुलिस का मामले में एक्शन शुरू हो गया। लापता बच्ची का पता नहीं चला पाया है। बीते 8 नवंबर को सीसीटीवी की छानबीन में दिख रहा एक युवक बच्ची को ले जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय लोगों की मदद से बहला फुसला कर आरोपी लेकर गए हैं। बताया जा रहा पुलिस चवन्नी को गिरफ्तार करने पहुंची थी तभी अठन्नी से स्थानीय लोगों के सहयोग रोड़ेबाजी की।
पटना से अनिल की रिपोर्ट