Bihar news: राजधानी पटना में ठंड के बढ़ते ही चोरों की सक्रियता ने पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस पहले मामले को सुलझाती इसके पहले चोर नई घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। ताजा मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित श्रीदेव अपार्टमेंट का है, जहां एक साथ दो फ्लैटों में चोरी की घटनाएं हुई हैं।
इस संबंध में वीरेंद्र नारायण झा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनके अनुसार, चोरों ने फ्लैट नंबर 302 का ताला तोड़कर करीब 12 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। जांच के दौरान यह भी पता चला कि फ्लैट नंबर 203 में भी चोरी हुई है। वहीं बीते दिन भी पटना सिटी में भी अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। जहां एक शख्स दूध लेने गया तब ही चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों की चोरी कर ली।
गौरतलब है कि पटना पुलिस सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी ओर शातिर चोर पुलिस की नाक के नीचे चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चुनौती दे रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और मामले की तहकीकात जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट