PATNA - राजधानी पटना में बढ़ती चोरी की घटनाओ के बीच आज पटना पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके बारे में पुलिस ने बताया कि वह इतने शातिर थे कि 15 मिनट में पूरा घर साफ कर देते थे। हालांकि पुलिस की कार्रवाई में गैंग का मुख्य सरगना हाथ नहीं लगा। जिसे जल्द पकड़ने की बात पुलिस ने की है।
चोरी रोकने के लिए बनी थी एसआईटी
हाल के दिनों की अगर बात करे तो राजधानी पटना के क़ई क्षेत्रों में चोरों के द्वारा चोरी की बड़ी घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा था जिससे पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहा था। जिसे रोकने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें 13 पुलिस ऑफिसर्स शामिल थे। जिसके बाद इस एसआईटी टीम ने अंतरजिला चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। जिसके बाद चोरी की क़ई घटनाओं का खुलासा हो गया है।।
रेकी के बाद 15 मिनट में कर देते सारा सामान गायब
यह गिरोह मुख्यतः घर मे ताला लगे मकानों को अपना निशाना बनाते थे और यह गिरोह मकानों की रेकी कर मकान में प्रवेश करते थे औऱ महज एक मकान में 15 मिनट में ही पूरे मकान को साफ कर देते थे।
पटनासिटी सहित दूसरे जिलों में भी की चोरी
गैंग का मुख्य सरगना राजा नाम का युवक है जो फरार बताया जा रहा है।। पुलिस ने बताया कि यह गैंग मुख्यतः पटनासिटी, फतुहा,बाढ़,बख्तियारपुर, नालंदा जैसे जगहों को निशाना बना चुका है।इन सभी चोरों के पास से लगभग 15 लाख नगद और 50 लाख रुपये तक के जेवरात भी मिले हैं ,वहीं दो मोटरसाइकिल की भी बरामदगी हुई है।
REPORT - RAJNISH