MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर हथियार लहराना लोगों का शौक सा बन गया है। जिसको लेकर लगातार मुजफ्फरपुर पुलिस इस तरह के लोगों को सख्त चेतावनी दे रही थी। लेकिन बावजूद इसके लगातार सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला थमता हुआ नहीं दिख रहा था। जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने अब बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पठान टोली मोहल्ले की है, जहां एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में युवक एक हथियार लहरा रहा था, जिससे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया था। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कांटी पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान दामोदरपुर गांव के निवासी मोहम्मद तौसीफ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हथियार के साथ पकड़ा और अब उस हथियार की जांच की जा रही है।
ग्रामीण SP विद्यासागर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट