LATEST NEWS

Bihar News: मुजफ्फरपुर कॉलेज में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर के एक कॉलेज परिसर में बदमाशों के एक गुट ने एक लड़के की बेरहमी पिटाई कर दी, लात, बेल्ट और डंडे से पीटने के बाद फिर उससे उठक बैठक भी कराया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से अब वायरल हो रहा है

Bihar News
युवक की बेरहमी से पिटाई- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर के MSKB कॉलेज में एक युवक के साथ हुई  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ बदमाश एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। उसे लात-घूसे के साथ-साथ डंडे और बेल्ट से भी मारा गया। इतना ही नहीं, पीड़ित युवक से उठक-बैठक भी कराई गई।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित युवक मो. सलाम का बेटा नबी हसन उर्फ अब्दुल है, जो क्लब रोड का रहने वाला है। वह कुछ घरेलू काम से कॉलेज गया था। तभी बनारस बैंक चौक के रहने वाले सैफ, इमरान, महफूज समेत 5 लड़कों ने उसे घेर लिया और कॉलेज के मैदान में ले जाकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है।

पुलिस में शिकायत दर्ज

पीड़ित परिवार ने नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वही आवेदन के अनुसार क्लब रोड के रहने वाले मो सलाम के बेटे नबी हसन उर्फ़ अब्दुल घरेलु काम से MSKB गया था, इसी दौरान बनारस बैंक चौक के निकट के रहने वाले सैफ, इमरान, महफूज समेत 5 लड़कों ने अब्दुल को घेर लिया और MSKB ले गये और फिल्ड में उसकी बेरहमी से बेल्ट और डंडे से पिटाई कर दी, और जान से मारने की धमकी भी दी. बदमाशों ने पिटाई का अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया. 

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks