BPSC : 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा आदेश जारी किया. इसके तहत पटना सहित पूरे राज्य में दो दिनों में हुई बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को विशेष निर्देश दिया है. अभ्यर्थियों को OMR Sheet (उत्तर पत्रक) हासिल करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है जिसके तहत उन्हें आयोग द्वारा जारी वेबसाइट पर लिंक पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करना होगा.
बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि 13.12.2024 को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं दिनांक 04.01.2025 को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को यह सूचना जारी की जाती है.
इसके तहत दोनों परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 19.01.2025 को 3:00 बजे अपराह्न से दिनांक 21.01.2025 तक आयोग के वेबसाईट https://bpsc.bihar.gov.in पर जाकर स्वयं के Dashboard में Login करके अपना OMR Sheet (उत्तर पत्रक) डाउनलोड कर सकते है। Downloaded OMR Sheet में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर दिनांक 21.01.2025 तक Email Id- [email protected] पर आपत्ति कर सकते हैं।
आयोग ने कहा कि दिनांक 21.01.2025 के उपरांत किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। साथ ही दिनांक 21.01.2025 तक डाउनलोड नहीं करने की स्थिति में आयोग द्वारा OMR Sheet की छायाप्रति बाद में उपलब्ध नहीं करायी जायेगी। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्ति एवं उक्त निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।