Bihar Education News: मोतिहारी के स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले में बेंच-डेस्क की आपूर्ति में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्कूलों में आपूर्ति किए गए बेंच-डेस्क की जांच की गई, जिसमें उनकी गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई।
इस मामले में सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी आवाज उठाई थी। विधायकों ने आरोप लगाया था कि इस घोटाले में करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है।
जांच में पाया गया कि पूर्व डीईओ के कार्यकाल में एक डेटा ऑपरेटर के परिजनों के नाम पर तीन कंपनियां खोली गई थीं। इन कंपनियों को बिना कोई बेंच-डेस्क की आपूर्ति किए ही लाखों रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया था।
इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वर्तमान डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार