Education News : संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट को मिला विश्वविद्यालय का दर्जा, एकेडमिक और शैक्षणिक गतिविधियाँ बेहतर करने की शुरू हुई तैयारी

Education News : संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद कई तरह के कदम उठाये गए हैं. जिसमें इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण से लेकर कई तरह की सुविधाएं शुरू होगी...पढ़िए आगे

Education News : संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट को मिला विश
विवि का मिला दर्जा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट को विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है। इसके बाद एकेडमिक और शैक्षणिक एक्टिविटी को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। कॉलेज में अब बेहतरी के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। जिसमें रिसर्च वर्क और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये नये इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण भी करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिये बजट तैयार किया जा रहा है। बजट फाइनल होने के बाद इंक्यूबेशन सेंटर के लिये डीपीआर तैयार किया जायेगा। 

कॉलेज प्रबन्धन की ओर से बताया गया की फिलहाल कॉलेज में रिसर्च और स्टार्टअप सेल है। लेकिन अब इसे और भी विकसित किया जायेगा। ताकि शिक्षकों और विद्यार्थियों को रिसर्च वर्क के लिये प्रोमोट किया जा सके। इसके साथ ही स्टार्टअप आइडिया को प्रोमोट करने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया जाये। इंक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप आइडिएशन और मार्केट के विकल्प भी शोधार्थियों को दिया जायेगा। इसके साथ ही इंक्यूबेशन सेंटर में वर्किंग स्पेस, मेंटरिंग, प्रोडक्ट डेवलप्मेंट, फंडिंग, नेटवर्क स्पोर्ट, ट्रेनिंग, लैब व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेगी।

NIHER

वहीँ कॉलेज में हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए पीजी की पढाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कॉलेज में तीन कोर्स एमबीए, एमकॉम और एमसीए की पढ़ाई शुरू की जायेगी। पीजी के सभी कोर्स में फिलहाल 60-60 सीटें होंगी। कॉलेज की ओर से पूर्व यूजी के विभिन्न कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ायी गयी है। कॉलेज की ओर से बीबीए में 120 से 180 सीटें, बीसीए में 60 से 180 सीटें और बीकॉम में भी सीटों की संख्या पबढ़ाकर 120 कर दी गयी है। कॉलेज प्रबन्धन की ओर से बताया गया की हमारी कोशिश है कि राज्य के विद्यार्थियों को राज्य में उच्चस्तरीय शिक्षण की सुविधा प्रदान की जाये। विद्यार्थियों की सुविधा के लिये प्लेसमेंट सेल को भी एक्टिव किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमओयू भी किया जायेगा। 

Nsmch