बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM Nitish : बिहार के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल जिले को सीएम नीतीश देंगे बड़ा तोहफा, विधान सभा चुनाव के पहले सौगातों की बौछार

बिहार में किशनगंज ज़िले में सबसे ज़्यादा मुस्लिम हैं। यहां की कुल आबादी का 67.98 फ़ीसदी हिस्सा मुस्लिमों का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले को एक साथ कई बड़ी सौगात देने वाले हैं, जो विधानसभा चुनाव के पहले काफी अहम माना जा रहा है।

Nitish kumar
Nitish kumar- फोटो : News4nation

CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विभिन्न जिलों को पिछले कुछ दिनों में कई बड़ी सौगात दे चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सीएम नीतीश राज्य के सबसे बड़े मुस्लिम बहुत जिले किशनगंज को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के क्रम में किशनगंज की प्रगति को लेकर कई नई सौगातो की बौछार करेंगे। 


नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 23 दिसम्बर को शुरू हुई थी। वहीं एक दिन पहले ही वे सुपौल गए थे, जहां कई योजनाओं की स्वीकृति दी। अब सीमंचल के किशनगंज को नीतीश कुमार से बड़ी उम्मीद है। 


किशनगंज को इन योजनाओं का लाभ!
सीएम नीतीश जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कटहलडांगी में अल्पसंख्यक टोला का भ्रमण करेंगे। साथ ही प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगे. अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण भी किया जाएगा। वहीं शाम 3 बजे समीक्षा बैठक भी करेंगे। 


सीएम करेंगे अवलोकन
इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, जीविका भवन और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. ठाकुरगंज बाईपास रोड की समस्या को जानेंगे। वे हालामाला में खेल मैदान, सरोवर, डब्ल्यूपीयू, एचडब्ल्यूसी और गोवर्धन प्लॉट का अवलोकन करेंगे। 


किशनगंज में सर्वाधिक मुसलमान 
बिहार के सीमंचल के जिलों में मुस्लिम आबादी बहुसंख्य रूप में है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, कटिहार ज़िले की जनसंख्या 3,071,029 है. ज़िले का जनसंख्या घनत्व 1,004 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर है। जनगणना के अनुसार जिले में 13.65 लाख मुस्लिम थे। वहीं, साल 2024 में मुस्लिमों की अनुमानित आबादी 16.85 लाख हो गई है। हालांकि, प्रतिशत के हिसाब से किशनगंज ज़िले में सबसे ज़्यादा मुस्लिम हैं। यहां की कुल आबादी का 67.98 फ़ीसदी हिस्सा मुस्लिमों का है। वहीं, अररिया ज़िले में मुस्लिम आबादी 43 फ़ीसदी है. पूर्णिया ज़िले में साल 2011 में मुस्लिम आबादी 23.3 फ़ीसदी थी।

Editor's Picks