बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Education News: सरकारी स्कूल के बच्चे दिखाएंगे कलाबाजी, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ की बड़ी पहल...जारी किया Teaser

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आज 18 अक्टूबर को तरंग प्रतियोगिता का टीजर जारी किया. यह प्रतियोगिता पटना में 21-25 अक्टूबर तक होगी.

Bihar Education News, bihar news, bihar samachar, bihar latest news, bihar samachar, bihar school news,Education Department acs S Siddharth, teaser of Tarang competition

Bihar Education News: शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालय के बच्चों के लिए तरंग कला एवं खेल महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इसके लिए टीजर जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस.सिद्धार्थ ने टीजर जारी करते हुए कहा कि मुझे तरंग का टीज़र जारी करते हुए बहुत खुशी हो रही है. 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि तरंग: कला एवं खेल महोत्सव का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (बिहार सरकार) द्वारा किया जा रहा है. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा चयनित कक्षा 6-8 के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कला वर्ग में नृत्य, गायन, मूर्तिकला, चित्रकला, निबंध लेखन एवं रंगोली बनाना तथा खेल वर्ग में ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, योगा, गुलेल (गुलेल) एवं गिल्ली-डंडा से निशानेबाजी का आयोजन किया जायेगा. 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एससीईआरटी परिसर एवं पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 21-25 अक्टूबर 2024 तक होगी. शिक्षा विभाग ने कंपीटिशन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया 

Editor's Picks