Gaya News : थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस का 14 सदस्यों का शिष्टमंडल पहुंचा बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधि वृक्ष का किया दर्शन

Gaya News : थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस के 14 सदस्यों का एक शिष्टमंडल बोधगया पहुंचा. जहाँ मंदिर के पुजारी ने उन्हें महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना किया. साथ ही बोधि वृक्ष का दर्शन भी किया.

Gaya News : थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस का 14 सदस्यों का शिष्टम
शिष्टमंडल पहुंचा बोधगया - फोटो : SANTOSH

GAYA : थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस के 14 सदस्यों का एक शिष्टमंडल बोधगया पहुंचा। शिष्टमंडल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को बोधगया पहुंचा। सबसे पहले विश्व धरोहर महाबोधि मन्दिर पहुंचे। जहाँ मंदिर के  पुजारी सह महाबोधी मन्दिर के केयर टेकर भिक्षु डॉ दीनानाथ ने उनका स्वागत किया। 

उसके बाद शिष्टमंडल के सदस्य मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और भगवान बुद्ध का दर्शन किया। वही भिक्षु डॉ दीनानाथ ने विधिवत रूप से उनको पूजा अर्चना कराया। वहीँ थाईलैंड का शिष्टमंडल बोधीवृक्ष पहुंचा और कुछ देर ध्यान साधना किया। इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार की सुख शांति की कामना की।

NIHER

इस दौरान भिक्षु दीनानाथ ने शिष्टमंडल के सदस्यों को ऐतिहासिक बोधीवृक्ष की जानकारी दी। दर्शन के बाद थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस की शिष्टमंडल ने विजिटर बुक में अपनी उपस्थिति दर्ज किया।

Nsmch

गया से संतोष की रिपोर्ट