Bihar News : गयाजी में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया आलभ्या फाउंडेशन, राहत सामग्री का किया वितरण

GAYA : आज बोधगया स्थित सिलाऊंजा मांझी टोला में आलभ्या फाउंडेशन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों परिवार लाभान्वित हुए। मुख्य अतिथि हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी (निर्देशक शांति निकेतन) ने उपस्थित लोगों को बाढ़ बचाव के लिए जागरूक किया और उर्जावान बनाया।
आलभ्या फाउंडेशन के संस्थापक कुमार सौरव मूर्ति ने बताया कि सेवा परमो धर्म है, और उनका उद्देश्य पीड़ित लोगों की मदद करना है।
इस कार्यक्रम में आलभ्या फाउंडेशन ने सैकड़ों परिवारों में राहत किट बांटे। राहत किट में एक बड़ा तिरपाल, एक छोटा तिरपाल, एक डब्बा युक्त बाल्टी, चार धोने वाला साबुन, चार नहाने वाला साबुन, रस्सी, चार ब्रश, कालगेट, और चार सेनेट्री पैड शामिल थे।
कार्यक्रम में शोभित सिन्हा (सचिव, आलभ्या फाउंडेशन), शिवम, प्रेम, पारस और कौशिक उपस्थित थे। आलभ्या फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया और सैकड़ों परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की।
गयाजी से मनोज की रिपोर्ट