GAYA : ज़िले के सुदूरवर्ती क्षेत्र बोधगया प्रखंड के पंचायत ग्राम मोराताल के ग्राम छाछ वार्ड संख्या 13 स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने किया। इस अवसर पर विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए एनईपी सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी गण एव स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम एक-एक कर सभी काउंटर पर जा जा कर आम जनों को दिए जाने वाले विभागीय योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी लिया। साथ ही यह भी देखा कि लोगों को किस प्रकार से योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा हैं और शिविर में कितने योजनाओं को लाभ पहुंचाने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 260 मामले, सामाजिक सुरक्षा शिविर में 15 आवेदन, बाल विकास परियोजना शिविर में 10 आवेदन, शिक्षा विभाग में 10 सीआरपीएफ शिविर में 170, प्रधान मंत्री आवास योजना शिविर में 38,, जीविका में 15, भूमि सुधार में 31, आत्मा में 54, बिजली विभाग में 05, पशुपालन में 14, डीआईसीसी में 52, श्रम संसाधन विभाग के रोजगार एवं काउंसलिंग में 25, आयुष्मान भारत 100, मनरेगा 84, श्रम संसाधन विभाग 130, बाल विवाह के 18, लोक शिकायत के 4, आपूर्ति विभाग के 7, कल्याण विभाग के तीन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक, बागवानी विभाग एक, आरटीपीएस के 25, आधार कार्ड 51, लोहिया स्वच्छ के 40, सांख्यिकी के 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
डीएम ने सभी काउंटर पर रुक-रुक कर आवेदकों से जानकारी लिया एवं आवेदकों को आश्वस्त कराया कि आप अच्छे तरीके से योजना के संबंध में जानकारी ले, समझे और योजना का लाभ हेतु आवेदन करें। निश्चित तौर पर योजना का लाभ आप सबको को दिलाया जाएगा। आप सभी लोगों के लिए पूरे जिले से सभी पदाधिकारी को आपके पंचायत में लाया गया है ताकि आपकी समस्याओं को सुने और उसे समाधान करें। जिला पदाधिकारी ने पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया की डोर टू डोर पशु उपचार के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाएं। बताया गया कि इस पंचायत में लगभग 1000 से ऊपर पशुओं का इलाज किया गया है। जिला पदाधिकारी ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया है कि असंगठित मजदूरों को हर प्रकार की मदद करें। उन्हें सरकार के स्तर से जितने भी योजना संचालित हैं उन्हें हर हाल में उपलब्ध करवाये। नियोजन कार्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि ए स्टूडेंट स्टडी किट एवं टूल किट ज्यादा से ज्यादा वितरित करवाए। आरटीपीएस केंद्र के कर्मियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों द्वारा ऑफलाइन जो आवेदन प्राप्त हो रहे। उसको ऑनलाइन दर्ज करते हुए समय सीमा के अंदर सर्टिफिकेट बनवाने में तत्परता दिखाये। विभिन्न स्टाल के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभिन्न स्टॉल में आने वाले ग्रामीणों को यथासंभव ऑन द स्पॉट निवारण करें। जो भी समस्या ग्रामीणों की है उसे तुरंत निराकरण करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी गया ने ग्रामीणों को बताया कि इस शिविर में 32 विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया है। आप सबों का जो भी समस्या है उसे संबंधित स्टॉल पर जाकर मौजूद अधिकारी को दे। कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी हो रहा है। आप सभी की समस्या सुनने के लिए ही हम सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण यहां पर आए है। आप सब अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास रखते हुए उसे निराकरण कराये। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं के संबंधित अधिकारी इस शिविर में मौजूद है। इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा आप सब लाभ उठाये. सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचे। यही सरकार और जिला प्रशासन का सोच है। स्टॉल निरीक्षण के पश्चात शिविर में ही ज़िला पदाधिकारी ने जनता दरबार लगाया। जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप से डीएम को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों की समस्या सुनने और पढ़ने के पश्चात लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या को दूर कर दी जाएगी।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आपके समस्याओं को सुनने और जानने आपके पंचायत में आया है। सरकार का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र और समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले हर एक लोगों तक सरकार की हर एक योजना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के एक एक छोटी बड़ी योजनाओं को हर एक परिवार तक पहुंचाने के लिए कट्टीबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के निर्देश के आलोक में अनेकों योजनाएं सभी वर्ग समुदाय हर परिवार के हर व्यक्ति के लिए योजनाएं संचालित हैं। जिन्हें आप सभी तक लाभ पहुंचाने हेतु हमसभी प्रयासरत हैं। वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय पार्ट वन योजना का शुभारंभ किए थे। उसके पश्चात सात निश्चय पार्ट 2 की शुरुआत हुई है। इसमें भी कई सारे योजनाएं सभी गया वासी एवं बिहार वासियों के लिए लिए गए हैं जिससे आप सभी गयाबासी लाभान्वित होंगे। सभी काउंटर पर पदाधिकारी जिले से आए हैं, काउंटर पर आप जाएं अपनी समस्या को रखें और प्रशासन आपकी समस्या को समाधान निश्चित तौर पर करेंगे। उन्होंने प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि स्थानीय लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं संबंधित पूरी जागरूकता के साथ जानकारी उपलब्ध कराए। ताकि आम जनता योजना का लाभ ले सके। स्थानीय पदाधिकारी की पूरी जिम्मेदारी है की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दें।
गया से संतोष की रिपोर्ट