Gayaji News : जमीन विवाद में हत्या के बाद मृतक के परिजनों को धमकी दे रहे आरोपी, पीड़ितों ने एसएसपी से लगाई गुहार

GAYA : जिले के वज़ीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए खेत जुताई को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर वजीरगंज थाने में मामला भी दर्ज किया गया। लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने पर मृतक के परिजन सोमवार को गया एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
मृतक ज़ाकिर खान के बेटे ने बताया कि हम लोग 32 सालों से खेत की जुताई कर रहे हैं जिस पर आपत्ति दावा ठोकते हुए सादिक खान और उनके भतीजे और उनके अन्य परिजन आ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें जाकिर खान की मौत हो गई थी। वहीं उनके बेटे और जाकिर खान के भाई घायल हो गए थे।
हालांकि इस मामले में वजीरगंज थाने में फौरन ही आनन फानन में मामला दर्ज करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी। 11 लोगों को नामजद बनाया गया था। लेकिन अब मृतक जाकिर खान के बेटे का कहना है कि दूसरे पक्ष के द्वारा उन लोगों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। डराया धमकाया जा रहा है। केस वापस लेने की भी बात कही जा रही है।
इसी मामले को लेकर आज मृतक जाकिर खान के बेटे गया एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वरीय पुलिस अधीक्षक से इस मामले पर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गयाजी से मनोज की रिपोर्ट