Bihar News: राम नाम सत्य है की गूंज के बीच जिंदा निकली अर्थी , सच जान कर दिमाग घूम जाएगा..

Bihar News: बैंड-बाजे, “राम नाम सत्य है” की गूंज और फूलों से सजी अर्थी पर लेटे हुए वृद्ध का शव मुक्तिधाम पहुंचा।...

Bihar News: राम नाम सत्य है की गूंज के बीच जिंदा निकली अर्थी
राम नाम सत्य है की गूंज के बीच जिंदा निकली अर्थी- फोटो : reporter

Bihar News: बैंड-बाजे, “राम नाम सत्य है” की गूंज और फूलों से सजी अर्थी पर लेटे हुए वृद्ध का शव मुक्तिधाम पहुंचा। वहां ‘चल उड़ जा रे पंछी’ की धुन बज रही थी।जिसकी चर्चा आग की तरह फैल गई, गांव के सैकड़ों लोग इस अनोखी यात्रा में शामिल हुए। मुक्तिधाम पहुंचने के बाद उनका प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया और सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया।गया जिले के गुरारू प्रखंड के कोंची गांव में शनिवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब 74 वर्षीय भूतपूर्व वायु सैनिक मोहन लाल ने जीवित रहते अपनी अंतिम यात्रा निकाली।

 मोहनलाल ने बताया कि वे यह देखना चाहते थे कि उनकी अंतिम यात्रा में कौन-कौन शामिल होता है। उन्होंने कहा, “मरने के बाद लोग अर्थी उठाते हैं, लेकिन मैं चाहता था कि यह दृश्य मैं खुद देखूं और जान सकूं कि लोग मुझे कितना सम्मान और स्नेह देते हैं।” 

बरसात के दिनों में शवदाह में होने वाली दिक्कत को देखते हुए मोहन लाल ने अपने खर्च से गांव में सुविधायुक्त मुक्तिधाम बनवाया। वे लंबे समय तक समाजसेवा से जुड़े रहे। वे सर्वोदय उच्च विद्यालय गुरारू में पढ़ाई करने के बाद गया में पढ़ाई किए हैं।ग्रामीणों ने कहा कि मोहन लाल का यह कदम पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है। विदित हो कि ग्राम कोंची निवासी मोहन लाल के दो पुत्र हैं जिसमें एक पुत्र डॉ दीपक कुमार कलकत्ता में डॉक्टर हैं और दूसरा पुत्र विश्व प्रकाश 10 प्लस टू विद्यालय में हैं। एक लड़की गुड़िया कुमारी है जो धनबाद में रहती हैं। मोहन लाल की पत्नी जीवन ज्योति 14 वर्ष पूर्व गुजर गई थीं।

रिपोर्ट- मनोज कुमार