GAYA : भारत के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी बोधगया पहुंचे। इस दौरान बोधगया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी। सबसे पहले अनिल अम्बानी विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे जहां मंदिर के सचिव महाश्वेता महारथी और भिक्षु डॉ दीनानंद ने पवित्र खादा पहनाकर उनका स्वागत किया।
उसके बाद वे मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और भगवान बुद्ध का दर्शन कर पूजा अर्चना किया। वही मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से मंत्रोचारण कर पूजा करवाया। इस दौरान अनिल अंबानी अपने परिवार की सुख शांति की कामना किया। उसके बाद पवित्र बोधीवृक्ष के छांव में कुछ पल बिताया।
अनिल अंबानी के साथ उनकी पत्नी टीना अंबानी और दो बेटे भी मौजूद थे। इसके पहले वे गया के ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर में अपने पितरों की मोक्ष की प्राप्ति को लेकर पिंडदान किया। इस अवसर पर गया के एसडीएम किश्लय श्रीवास्तव, एडीपीओ बोधगया सौरव जयसवाल भी मौजूद रहे।
गया से संतोष की रिपोर्ट