Gaya News: बिहार के लाल ने किया कमाल! कुपवाड़ा में अदम्य साहस दिखाने वाले गया के अनुराग रंजन को मिला पुलिस वीरता पदक, गृह मंत्री के हाथों हुए सम्मानित
Gaya News: गया के अनुराग रंजन को कुपवाड़ा में घुसपैठियों से मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने पर पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

Gaya News: बिहार के गया जिले के टिकारी अनुमंडल के केसपा ग्राम के निवासी और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर अनुराग रंजन को उनके अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रसेवा के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।यह पदक उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया।
यह सम्मान न केवल अनुराग रंजन के व्यक्तिगत योगदान का प्रतीक है, बल्कि यह पूरे गांव, जिले और बिहार राज्य के लिए भी गर्व का विषय बन गया है।वर्ष 2020 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनाती के दौरान, अनुराग रंजन और उनकी टीम को सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिली।
ऑपरेशन दुर्गम पहाड़ी इलाकों में अंजाम दिया गया
यह ऑपरेशन दुर्गम पहाड़ी इलाकों में अंजाम दिया गया था। उस दौरान घुसपैठियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई थी। अनुराग रंजन ने एक आतंकी को मार गिराया था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। इस अभियान में अनुराग रंजन ने न केवल साहस और रणनीति का परिचय दिया, बल्कि टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता भी दिखाया, जिससे ऑपरेशन सफल हुआ।
गांव में जश्न का माहौल, गर्व से ऊंचा हुआ सिर
अनुराग रंजन के सम्मानित होने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे केसपा ग्राम में खुशी की लहर दौड़ गई।सुबह से ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। गांव के बुजुर्ग, युवा और महिलाएं गर्व से झूम उठे। उनके पिता उपेंद्र शर्मा ने इसे मां तारा देवी का आशीर्वाद बताया पिता उपेंद्र शर्मा ने कहा कि बेटे की बहादुरी से आज मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। यह हमारे गांव का गौरव है।"