Chaiti chhath 2025 - विधायक दीपा मांझी ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, परिवार के यह सदस्य रहे मौजूद

Chaiti chhath 2025 - विधायक दीपा मांझी ने डूबते सूर्य को दिय
डूबते सूर्य को अर्घ्य देती दीपा मांझी- फोटो : NEWS4NATION

Gaya  - विधायक दीपा मांझी ने अपने गाँव महकार में डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया।  देवरानी रिंकी कुमारी भी साथ में  व्रत कर रहीं हैं। उन्होंने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान बेटे आदित्य प्रकाश, बेटी गुड़िया, एवं ननंद पुष्पा मांझी सहित परिवार के सभी लोग शामिल रहे।

NIHER

बता दें कि इस बार का चैती छठ दीपा मांझी के लिए खास है। विधायक बनने के बाद यह उनका पहला छठ व्रत है। जिसकी खुशी भी उनके चेहरे पर नजर आ रहा था।

Nsmch