LATEST NEWS

Pariksha Pe Charcha 2025: बिहार का लड़का और राजनीति पर सवाल नहीं, PM मोदी ने बिहारी छात्र से इस अंदाज में क्यों की बात

Pariksha Pe Charcha 2025 : परीक्षा से पहले पीएम मोदी छात्रों का तनाव दूर करने के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए. जहाँ उन्होंने छात्रों को कई टिप्स दिए.....पढ़िए आगे

Pariksha Pe Charcha 2025: बिहार का लड़का और राजनीति पर सवाल नहीं, PM मोदी ने बिहारी छात्र से इस अंदाज में क्यों की बात
परीक्षा पे चर्चा - फोटो : MANOJ KUMAR

GAYA : बिहार के लिए यह गर्व का क्षण है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आयोजित 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में गया के होनहार छात्र विराज कुमार ने पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व किया। 11वीं के छात्र विराज ने अपने आत्मविश्वास और शानदार सवाल से न सिर्फ कार्यक्रम में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि बिहार का नाम भी रोशन किया। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा बिहार गदगद है।

शिक्षकों को दिया श्रेय

विराज, जो गया के टी मॉडल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, बिहार से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने वाले अकेले छात्र थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया। शिक्षकों ने मुझे इस काबिल समझा और शुरुआती टेस्ट में भाग लेने का अवसर दिया। यह उन्हीं की मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम है। विराज ने बताया कि शुरू में किसी को यह जानकारी नहीं थी कि परीक्षा पर चर्चा में भाग लेना है। स्कूल स्तर पर टेस्ट हुआ और मैं चयनित हो गया। पूछा गया था कि परीक्षा पर चर्चा से आप क्या समझते हैं। उसमें मैं सफल हुआ। इसके बाद मुंबई में यशराज स्टूडियो में दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग की गई। शूटिंग शानदार रही और इसके बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन हुआ। हमें इस बात को गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए थे, और हमने इसका पूरी तरह पालन किया।

विराज ने पूछा खास सवाल

कार्यक्रम के दौरान विराज ने प्रधानमंत्री से लीडरशिप पर सवाल किया। उन्होंने पूछा, आप लंबे समय से पीएम हैं और ग्लोबल लीडर भी। क्या वह दो-तीन बातें हैं जो हम बच्चों के लिए जरूरी हैं? इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा, बिहार का लड़का राजनीति से जुड़ा सवाल न पूछे, यह हो ही नहीं सकता। पीएम ने लीडरशिप के लिए बेहतर ज्ञान, समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत और एक मजबूत दृष्टिकोण को अहम बताया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने तिल से निर्मित मिठाई भी सभी बच्चों को भेंट किया।

परिवार में खुशी की लहर

विराज की इस उपलब्धि ने उनके परिवार को गर्व से भर दिया। कार्यक्रम को पूरे परिवार ने साथ बैठकर देखा। उनके दादा राम लखन स्वर्णकार, दादी सावित्री देवी, मां संगीता देवी, भाभी और बुआ ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। सभी ने विराज की मेहनत और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत को सराहा।

बिहार के लिए गर्व का पल

विराज की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार के बच्चों में असीम प्रतिभा है। यह न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। बिहार जैसे राज्य से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं, लेकिन विराज ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिखाया। यही वजह है कि पूरा परिवार दादा रामलखन स्वर्णकार, दादी सावित्री देवी, मां संगीता देवी व बुआ और भाभी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। यह कहानी केवल विराज की नहीं, बल्कि बिहार की क्षमता, मेहनत और सपनों की भी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बिहार की आवाज बनने वाले विराज ने साबित कर दिया कि अगर जज्बा और सही मार्गदर्शन मिले, तो सफलता की ऊंचाइयों को छूना नामुमकिन नहीं।

वहीँ बेगूसराय के केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी में आज बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण  देखा। वहीं जब news4nation के संवाददाता अजय शास्त्री ने छात्र छात्राओं से बातचीत की तो बच्चों ने  कहा कि प्रधानमंत्री के बातों को सुनकर परीक्षा का जो दबाव रहता है वह काफी कम हो जाता है। जिस तरह से बच्चों से संवाद करते हैं तो लगता है की कोई अपने घर के लोग हो। इस तरह के कार्यक्रम से हम लोग काफी लाभान्वित होते हैं और उत्साहित होते हैं। इसको लेकर कई छात्राओं ने थैंक यू पीएम कहा।

गया से मनोज और बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट 


Editor's Picks