पीएम मोदी के सामने सीएम नीतीश ने गिनाया गदगद करने वाला काम, गया का नाम गयाजी बदलने का किया खुलासा

Nitish Kumar : सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस साल के बजट में राज्य को स्पेशल पैकेज मिला। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बहुत ज्यादा काम कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में काम हो रहे हैं। हाल ही में कुछ नए काम भी करवाए गए हैं। कुछ नए फैसले लिए गए जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना किया गया।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सभी को फायदा देने का काम कर रही है। 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई। पहले से कम पैसे में लोगों को बिजली दी जा रही थी। मगर अब यह तय कर ली गई कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। गया का नाम हमने गयाजी करवाया। पहले शहर का नाम गया ही था। अब इसका नाम गयाजी हो गया है। एक तरफ बोधगया है, दूसरी ओर गयाजी। गयाजी में हमने फल्गु नदी में रबर डैम और सेतु का निर्माण करवाया। बोधगया में भी अतिथि गृह समेत कई निर्माण कराए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोधगया सभा में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। अपने संबोधन में मांझी ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए इतना काम किया है, जो विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात करने वालों के मुंह पर तमाचा है।
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए बोधगया सभा के मंच तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्ह भी उनके साथ ओपन जीप पर मौजूद रहे।