सरकार से सीधे खाते में मिलेंगे 10,000 रुपए, बस इतना सा काम करना होगा

Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए आवेदन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। ...

WOMEN EMPLOYMENT SCHEME IN BIHAR
सरकार से सीधे खाते में मिलेंगे 10,000 रुपए- फोटो : social Media

Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए आवेदन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इसके लिए जीविका महिला ग्राम संगठनों के माध्यम से आवेदन नि:शुल्क लिए जा रहे हैं। आवेदन की जांच के बाद लाभार्थी महिलाओं के खाते में सीधे 10 हज़ार रुपये डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए भेजे जाएंगे।

इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 सितंबर से किया है।शुरुआत में महिलाओं को 10 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।रोजगार के आकलन के बाद आवश्यकता अनुसार 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी सरकार उपलब्ध कराएगी।

जीविका समूह से जुड़ें महिलाएं

योजना का लाभ पहले चरण में जीविका से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा। लेकिन जो महिलाएं अभी तक जीविका समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें भी इसमें जोड़ा जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है और समूह की ओर से गांव-गांव में बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

प्रचार-प्रसार और जागरूकता

गया जिले सहित राज्य के अन्य हिस्सों में योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।जागरूकता वाहन निकाले जा रहे हैं।ग्राम संगठनों की विशेष बैठक में योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

जीविका डीपीएम आचार्य मम्मट के अनुसार, “प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को इस योजना के तहत रोजगार के लिए आर्थिक लाभ दिया जाएगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।”