Bihar News : गया के मानपुर पटवाटोली में चुनाव और पितृपक्ष को लेकर बढ़ी हलचल, गमछे और कपड़ों की बढ़ी डिमांड, बुनकरों में ख़ुशी का माहौल

Bihar News : गया के मानपुर पटवाटोली में चुनाव और पितृपक्ष को

GAYAJI : बिहार का मैनचेस्टर कहा जाने वाला वस्त्र उद्योग का केंद्र गया जी के मानपुर पटवा टोली में इन दोनों जहां एक और विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पार्टी के हिसाब से गमछा आदि की युद्ध स्तर पर बुनाई हो रही है। वहीं दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध सनातन धर्म लंबियों का पवित्र पितृपक्ष मेला को लेकर युद्ध स्तर पर कपड़े की बुनाई रंगाई चल रही है। 

पटवा समाज के लोगों का मानना है कि जिस तरह पितृपक्ष मेला को लेकर देश भर से आने वाले सनातन धर्म लंबियों के लिए पितृपक्ष मेला के लिए बड़े पैमाने पर गमछा बनाने की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों के लिए उनके पार्टी के रंग के हिसाब से वृहद पैमाने पर गमछा का निर्माण किया जा रहा है। 

बुनकर समाज के लोगों ने कहा कि वर्ष में एक बार पितृपक्ष मेला के लिए बड़े पैमाने पर गमछा का निर्माण हम कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विधानसभा 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर भारी मात्रा में गमछा तैयार किया जा रहा है। 

बुनकर समाज के लोगों ने कहा कि पितृपक्ष मेला के दौरान बेडशीट, गमछा, चादर सहित विभिन्न सूती वस्त्र का डिमांड इन दोनों काफी बढ़ जाता है।

गयाजी से मनोज की रिपोर्ट