Delhi CM candidates: दिल्ली सीएम का लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा चयन, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बोले-नरेंद्र भाई मोदी निर्णय नहीं थोपते

Delhi CM candidates: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा की यह निर्णय पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा. पढ़िए आगे

Delhi CM candidates: दिल्ली सीएम का लोकतांत्रिक प्रक्रिया से
दिल्ली सीएम का चयन - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के सवाल पर कहा कि यह निर्णय पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकतांत्रिक सोच की सराहना करते हुए कहा, "नरेंद्र भाई मोदी किसी पर अपनी चीज थोपते नहीं हैं। दिल्ली में जो 48 लोग चुने गए हैं, उन्हीं के बीच से सीएम का चयन होगा। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री का भी यही रुख रहेगा।" मांझी ने आगे कहा कि इस विषय में किसी प्रकार की टिप्पणी या घोषणा करना उचित नहीं है।

विधानसभा चुनाव को लेकर मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पूरे देश को लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री किए जाने का उदाहरण दिया। कहा की यह एक बड़ा कदम है, जिससे जनता को राहत मिली है। प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। 

मांझी ने कहा की बिहार की जनता इसे बखूबी समझ रही है और इसका लाभ 2025 के चुनाव में मिलेगा। एनडीए 225 सीटों के साथ जीत दर्ज करेगा।

Nsmch

गया से मनोज की रिपोर्ट