Bihar Crime : बालू घाट पर 50 हज़ार रूपये रंगदारी मांगना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Bihar Crime : गया में बालू घाट पर 50 हज़ार रूपये की रंगदारी मांगना युवक को महंगा पड़ गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime : बालू घाट पर 50 हज़ार रूपये रंगदारी मांगना युवक
50 हज़ार रूपये की रंगदारी - फोटो : SANTOSH

GAYA : बोधगया थाना की पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को दबोचा है। इस मामले में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था। दिए गए आवेदन में बताया गया कि जब हम बालू घाट पर थे। उसी समय कुछ अज्ञात व्यक्ति हरवे हथियार लेकर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर नगद रुपया छीन लिया।

साथ ही फायरिंग करते हुए रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपये की मांग करते हुए चला गया। वही पुलिस ने छापामारी कर कांड में फरार चल रहे एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 

पकड़े गए अपराधकर्मी की पहचान टीका बिगहा के रहने वाले जितेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।

गया से संतोष की रिपोर्ट