Amrit Bharat Train: गया-नई दिल्ली अमृत भारत के परिचालन से गदगद हुए जीतन राम मांझी, जानिए ट्रेन की टाइमिंग और किन किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Amrit Bharat Train: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर पीएम मोदी और रेल मंत्री

Amrit Bharat Train
Amrit Bharat Train- फोटो : social media

Amrit Bharat Train: बिहार के लोगों को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। 22 अगस्त को पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अमृत भारत ट्रेन गया से नई दिल्ली के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केंद्रीय मंत्री और गया सांसद जीतनराम मांझी ने इसको लेकर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने ट्विट गया के लोगों को खुशखबरी दी है। 

जीतन राम मांझी ने जाहिर की खुशी 

केंद्रीय मंत्री ने ट्विट कर कहा कि, लिजिए भाई गया जी के जनता मालिक के लिए फिर से एगो आउर ख़ुशख़बरी…गयाजी के जनता मालिक के आदेश और मेरे आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा गया से दिल्ली के मध्य नई रेलगाड़ी सं. 13697/13698 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को स्वीकृति मिल गई है जिसका शुभारंभ 22 अगस्त 2025 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। अश्विनी वैष्णव आपका मेरे पूरे गयाजी वासियों की ओर से हार्दिक आभार। 

इस दिन से चलेगी ट्रेन 

बता दें कि, इस विशेष ट्रेन की शुरुआत से गया, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को दिल्ली तक की यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार उद्घाटन दिवस पर यह स्पेशल ट्रेन गया स्टेशन से सुबह 10:50 बजे खुलेगी। यह दोपहर 12:10 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी तथा 12:15 बजे आगे रवाना होगी। सासाराम में यह दोपहर 12:35 बजे पहुंचेगी और 12:40 बजे दिल्ली की ओर रवाना हो जाएगी।

रविवार और गुरुवार को होगा परिचालन 

अमृत भारत ट्रेन का नियमित संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। जानकारी अनुसार यह ट्रेन गया से हर रविवार और गुरुवार को चलेगी, जबकि दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को रवाना होगी। गया से प्रस्थान के बाद ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन का शेड्यूल 

नियमित सेवा के तहत ट्रेन गया से शाम 4:30 बजे खुलेगी और लगभग 5:44 बजे सासाराम पहुंचेगी। जहां दो मिनट का ठहराव होगा। अगले दिन दोपहर 12:00 बजे यह नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:07 बजे सासाराम पहुंचेगी, जहां दो मिनट बाद 7:09 बजे गया के लिए रवाना होगी।