Bihar Crime News : गयाजी में नगर निगम के कर्मी की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : गयाजी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने नगर निगम के सफाई कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : गयाजी में नगर निगम के कर्मी की बदमाशों ने
निगम कर्मी की हत्या - फोटो : MANOJ

GAYA : बिहार के गया जी में डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी में नगर निगम के सफाई कर्मी की चार की संख्या में रहे अपराधियों ने अगवा कर एक स्थान पर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग में शादी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।

मृतक का नाम मनीष मांझी बताया जाता है। रात्रि को 4 की संख्या में रहे अपराधियों ने रास्ते से उसे उठा लिया और फिर एक स्थान पर ले जाकर सर में गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार उसे तीन गोली लगी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। 

घटना गया जी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार गया जी शहर के अंदर बैरागी मोहल्ले के रहने वाले मनीष मांझी विधि रात्रि को अपने घर बाइक से वापस लौट रहा था। इसी क्रम में पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसे अपने साथ एक सुनसान स्थान पर ले गए। जहां पर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया। 

इस संबंध में डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि गोली मारकर मनीष मांझी की एक युवक की हत्या देर रात की गई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है और अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

गयाजी से मनोज की रिपोर्ट