Bihar Crime - चोरों ने फिर मचाया उत्पात, 20 लाख से ऊपर संपत्ति की हुई चोरी, मकान मालिक के साथ किराएदार का घऱ भी किया खाली
Bihar Crime - चोरों ने एक घर में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान चोरों ने मकान मालिक के घर के साथ किराएदार का कमरा भी खाली कर दिया।

Gayaji - बिहार के गया जी के वजीरगंज मे देर रात चोरों ने फिर से उत्पात मचाया और एक घर के दो अलग-अलग कमरों से चोरी कर 20 लाख से भी अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गये। चोरी की सूचना मिलते हीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चोरों का दबे पांव खिड़की तक पहुंचना और सबसे पहले खिड़की उखाड़ना और उसके बाद दरवाजे को खोलकर अंदर घुसना सभी कार्य पूर्व की चोरियों से मेल खा रहा था।
पीड़ित गृहस्वामी मिथलेश कुमार ने बताया कि जिस कमरे में चोरी हुई है, उसमें मेरा पुत्र रहता है और दूसरा कमरा एक एएनएम दीदी को किराये पर दिया हुआ है। मेरे बेटे के कमरे में रखा गोदरेज और बॉक्स में रखे अटैची तथा बैग को चोरों ने पूरी तरह खंगाल दिया है।
जिसमें जेवर व अन्य सामानों की चोरी हुई है, जिससे लगभग बीस लाख से ऊपर का नुकसान हुआ होगा, लेकिन मेरा पुत्र अभी बाहर में रह रहा है उसके आने के बाद हीं स्पष्ट हो पायेगा की कौन-कौन सामान की चोरी हुई है और उसका वास्तविक कीमत कितनी होगी।
वहीं दूसरा कमरा के किरायेदार को सूचना दी गई है, जब वे आयेंगे तो उनके चोरी गये सामानों का पता चल पाएगा। सुबह जब उठकर मैंने बेटे के कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था, उसी समय मेरा माथा ठनका, बाहर से जाकर देखा तो खिड़की उखाड़कर चोरी होने की बात पता चली।
थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मौके पर जाकर जायजा लिया गया है एवं पीड़ित से कई बार चोरी से संबंधित आवेदन देने को कहा गया है, लेकिन उन्होंने शुक्रवार की देर संध्या तक आवेदन नहीं दिया और चोरी गये सामानों के बारे में भी बताने से परहेज करते रहे, जिसके कारण अभी तक मामला दर्ज नहीं हो सका है।
विदित हो कि इस तरह की चोरी से वजीरगंज के लोग परेशान है एवं जो काम पुलिस को करना होता है वो काम अब यहां की जनता रात के बारह बजे के बाद पूरी रात सभी महल्लो में समूह बनाकर पहरेदारी कर रही है। वजीरगंज वासियों को पुलिस गश्ती से विश्वासउठ गया है क्योंकि इस तरह की घटना को अंजाम देने में चोरों का आतंक जारी है, लेकिन निकम्मी पुलिस प्रशासन इन चोरी की वारदात रोकने में विफल साबित हो रही है।
रिपोर्ट मनोज कुमार