GAYA : नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया है. शनिवार को अवैध भवन का निर्माण कार्य को बंद कराने गए कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद पर बदमाशों ने हमला किया है. लगभग चार की संख्या में आए लोगों ने पहले अभिषेक आनंद पर पथराव की. जिसके कारण ईओ के हाथ में बुरी तरह चोट लगी. वही आनन फानन में कार्यपालक पदाधिकारी सरकारी गाड़ी में बैठकर अपनी जान बचाकर भागे. इसके बावजूद भी ईओ के सरकारी गाड़ी पर पथराव कि गई,और गाड़ी की पीछे का कांच टूट गई.
थाना पहुंचे ईओ
मौके पर नप के सफाई प्रभारी पप्पू और ईओ के वाहन चालक ने मिलकर ईओ को वहां से लेकर सीधे बोधगया थाना पहुंचे और मामले की शिकायत बोधगया थाना प्रभारी को किया. पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई किया और गश्ती कर रहे पुलिस टीम को घटनास्थल भेज जांच शुरू किया.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया
नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि धर्वारण्य वेदी के समीप दो बिल्डिंग का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, सरकारी भूमि पर बन रहे बिल्डिंग बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण कराई जा रही थी. इस तरह से बिल्डिंग बायलॉज के नियम का उल्लंघन किया जा रहा था. पूर्व में एक पर नोटिस भी किया गया था. लेकिन बगल में एक बिल्डिंग पर निर्माण कार्य चल रहा था. ईओ ने कहा कि रोकने के क्रम में चार पांच की संख्या में लोग आए और अचानक हमला कर दिया. इस घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया. दरअसल बोधगया में सरकारी भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई अंकुश नहीं लगा रहे है.
गया से संतोष की रिपोर्ट