PM Modi Gaya Rally: गया की रैली में सिस्टम पर मोदी का प्रहार, कहा- अफसर हीं नहीं भ्रष्टाचारी नेता भी अब जाएंगे जेल और कुर्सी भी जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि यह कैसे संभव है कि एक सरकारी कर्मचारी जेल जाने पर सस्पेंड हो जाए लेकिन मुख्यमंत्री या मंत्री जेल में रहकर भी सत्ता का सुख उठाए? अब भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे और उनकी कुर्सी भी जाएगी।”

PM Modi Gaya Rally: बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के विरोध के बीच पेश किए गए संविधान (130वां संशोधन) विधेयक का जोरदार बचाव किया। उन्होंने साफ कहा कि यह कैसे संभव है कि एक सरकारी कर्मचारी जेल जाने पर सस्पेंड हो जाए लेकिन मुख्यमंत्री या मंत्री जेल में रहकर भी सत्ता का सुख उठाए? अब भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे और उनकी कुर्सी भी जाएगी।”
20 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में यह विधेयक पेश किया है। अगर यह कानून बन गया तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री जेल में लगातार 30 दिन रहने की स्थिति में 31वें दिन अपने पद से स्वतः हटा दिए जाएंगे।
विपक्षी दलों ने इस संशोधन को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विपक्ष का कहना है कि यह कानून बनाकर सरकार एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजेगी। फिर 30 दिन पूरे होते ही उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।
लोकसभा में भारी विरोध के बीच इस संविधान (130वां संशोधन) बिल को फिलहाल संयुक्त समिति के पास भेजा गया है। वहां इसकी विस्तृत समीक्षा होगी।