एनडीए सम्मेलन में हड़कंप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे स्टेज पर धड़ाम से गिरे, एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे शिरकत करने
Bihar News:मंच पर मौजूद हज़ारों की भीड़ के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे अचानक धड़ाम से गिर पड़े।

Bihar News: बिहार के गया जिले के शेरघाटी के रंग लाल हाई स्कूल मैदान में सोमवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन अचानक सनसनी का केंद्र बन गया। मंच पर मौजूद हज़ारों की भीड़ के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे अचानक धड़ाम से गिर पड़े।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही अश्विनी चौबे मंच पर पहुंचे और अपनी कुर्सी पर बैठने लगे, उसी दौरान पीछे से किसी शख्स ने कुर्सी खींच ली। नतीजतन, वे सीधा स्टेज पर जा गिरे। इस अप्रत्याशित हादसे में उन्हें चोट भी आई, लेकिन उन्होंने भीड़ और माहौल को देखते हुए चोट की परवाह किए बिना तुरंत खुद को संभाला और फिर से कुर्सी पर बैठ गए।
घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि मंच पर बैठे अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अचानक हलचल मच जाती है। हालांकि, अश्विनी चौबे ने स्थिति को संभालते हुए किसी तरह का हंगामा नहीं होने दिया।
सम्मेलन में कई बड़े नेता और एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। कुछ ने इसे अनजाने में हुई गलती बताया, तो कुछ इसे शरारती हरकत करार दे रहे हैं।
फिलहाल इस घटना पर अश्विनी चौबे ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि "चौबे जी लोहे के आदमी हैं, छोटी-मोटी चोट से रुकने वाले नहीं।"
भीड़भाड़ वाले माहौल और चुनावी सम्मेलन के बीच यह घटना जहां एक ओर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर राजनीतिक बहस को और गरमा दिया है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार