Bihar Crime News : मेयर प्रत्याशी रहे शख्स को बेटे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पार्षद के घर गोलीबारी करने का हैं आरोप

Bihar Crime News : बिहार में मेयर का चुनाव लड़ चुके शख्स को उसके बेटे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पार्षद के घर गोलीबारी करने का गंभीर आरोप है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मेयर प्रत्याशी रहे शख्स को बेटे के साथ पु
मेयर प्रत्याशी गिरफ्तार - फोटो : MANOJ KUMAR

GAYA : गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीहिल के वार्ड संख्या- 11 के पार्षद कुंदन कुमार के घर मारपीट और गोलीबारी की घटना के महज छह घंटे के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए गए हैं। मंगलवार की देर रात मुरली हिल पहाड़ी पर दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जो गोलीबारी तक पहुंच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से हथियार बरामद कर घायलों को अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

सिटी एसपी रामानन्द कुमार कौशल ने और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। एफएसएल और तकनीकी टीम को भी मौके पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि गोलीबारी पुरानी चुनावी रंजिश का नतीजा था। वही इस संबंध में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पार्षद के घर गोलीबारी मामले में पुलिस ने उपेंद्र पासवान और उनके पुत्र सौरभ कुमार, दोनों निवासी मुरली हिल बैरागी से ग़िरफ़्तार कर लिया गया है। दोनों ने अपना अपराध कबूल किया। इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

NIHER

उन्होंने बताया की इस मामले में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई, इनमें अभी दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी हो कि उपेंद्र पासवान गया नगर निगम के मेयर प्रत्याशी रह चुके हैं।

Nsmch

गया से मनोज की रिपोर्ट