Bihar News:गयाजी में मोदी आगमन की तैयारी, नित्यानंद राय बोले-बिहार को मिला 3 लाख करोड़ का अतिरिक्त विकास पैकेज, घोटालों पर कसा तंज
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित गया दौरे से पहले तैयारी की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को गया पहुँचे।

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित गया दौरे से पहले तैयारी की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को गया पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार की विकास योजनाओं, विपक्ष पर हमलों और बिहार के भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की।
नित्यानंद राय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा तोहफ़ा दिया है। उन्होंने कहा—“बिहार के विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दी गई है। यह राशि बाढ़ प्रबंधन, पुनौर धाम के विकास, गया जी कॉरिडोर सहित कई सर्किट और परियोजनाओं पर खर्च की जा रही है। आज बिहार का विकास केवल कागज़ों पर नहीं, ज़मीनी हकीकत में दिख रहा है।”बिहार से युवाओं के पलायन पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसमें अब कमी आई है। उन्होंने गिनाया कि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण मज़दूरों को काम मिला, मुद्रा योजना के तहत लाखों युवाओं को लोन दिए गए, फूड प्रोसेसिंग, सड़क निर्माण, बिजली, अस्पताल और एमएसएमई के तहत छोटे उद्योग व दुकानों के जरिये रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची में छेड़छाड़ के आरोप पर पलटवार करते हुए नित्यानंद राय ने कहा—“जिन्होंने फर्जी तरीके से घुसपैठियों को मतदाता बनाया, उनके नाम काटे जा रहे हैं। अब कांग्रेस को दर्द हो रहा है। रोहिंग्या और बांग्लादेशी बिहार के युवाओं का हक मार रहे थे, उनकी भूमिका पर सवाल क्यों न उठे?”
नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा“लालू जी के राज में चारा, अलकतरा, दूध और वर्दी घोटाले से बिहार की पहचान बनी। अपहरण उद्योग फलता-फूलता था, अपराधियों को मंत्री के घरों में जगह मिलती थी। एनडीए ने उस दौर को बदलकर राज्य को विकास की राह पर खड़ा किया।”
केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता पुनः एनडीए को मजबूत सरकार बनाने का अवसर देगी। उन्होंने कहा“प्रधानमंत्री मोदी का काम जनता देख रही है। बिहार का विकास रुकने वाला।22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया आगमन तय है। इस दौरान वे गया कॉरिडोर और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और आयोजन की पूरी तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार