LATEST NEWS

Bihar News : गया में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम ने मतदाताओं को दिलाई शपथ

Bihar News : 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस(NVD) के अवसर पर गया समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम डॉo त्यागराजन एसoएमo ने किया।...पढ़िए आगे

Bihar News : गया में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम ने मतदाताओं को दिलाई शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन - फोटो : manoj kumar

GAYA : 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस(NVD) के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,गया डॉo त्यागराजन एसoएमo की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा उपस्थित मतदाताओं, पदाधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाताओ द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगो को शपथ दिलायी गयी कि "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें"। जिले के अन्य प्रखंडों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगो को मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ पदाधिकारियों द्वारा दिलाई गई।

भारत के  मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के मतदाताओं को विशेषकर नये मतदाताओं, युवा मतदाता एवं महिला मतदाता को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि मतदान के समय मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें मतदान केंद्र तक आने हेतु प्रेरित कर आदर्श मतदाता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस, भारत के मतदाताओं के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के लिए मतदाता सच्चे नायक/नायिका हैं। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने नए मतदाता तथा जिले के सभी मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। निर्वाचन कार्य केवल मतदान के समय ही नहीं बल्कि यह कार्य नियमित रूप से निर्धारित समय पर चलता है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 50 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्हें बधाई दी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि भारत के निर्वाचन प्रक्रिया को विश्व के अन्य देश अनुसरण कर रहे हैं। भारत का निर्वाचन भारत के विशाल लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करता है। भारत में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराए जाते हैं जो विश्व के लिए अनुकरणीय एवं एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किए गए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अनुशासन पूर्वक एवं कठोरता के साथ किए जाते हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

उन्होंने बताया कि गया जिले में 925 लिंगानुपात है। उन्होंने  महिलाओं, युवाओं एवं वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो से कहा कि वे अपना नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने हेतु तत्पर रहेंगे। निर्धारित समय पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि 1 जनवरी 2025 के आधार पर नव पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 33966 है. कुल मतदाता 3095801 जिनमे पुरूष मतदाता 1611726, महिला मतदाता 1484032 एवं अन्य मतदाता 43 हैं। अंत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि पहले के तुलना में निर्वाचन आयोग द्वारा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने तथा पारदर्शिता को सुनिश्चित कराने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पहले चुनाव बैलेट पेपर से होता था, उसके बाद ईवीएम मशीन आया, तत्पश्चात वीवीपैट लाया गया।  अब सी विजिल ऐप भी लाया गया, जिससे मतदान प्रक्रिया में और सरलता तथा पारदर्शिता लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब मतदान प्रक्रिया को पारदर्शिता के लिए टेक्नॉलॉजी को और विकसित किया गया है। आज के दौर में सभी मतदाता निर्भीक होकर तथा जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। खुशी की बात यह है कि जिले में महिला तथा युवा मतदाता काफी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर वाले मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को और अधिक जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पिछले विभिन्न प्रकार के चुनाव में अच्छे कार्य किए जाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने गया जिला वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में गया जिला पूरे देश में शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव संपन्न कराने में चौथा स्थान प्राप्त किया है जिसके लिए सभी गया जिला वासियों को हार्दिक बधाई है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि,मीडिया प्रतिनिधि, मतदाता, बीएलओ, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

गया से मनोज की रिपोर्ट



Editor's Picks