Bihar News : गाना बजाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : गाना बजाने के विवाद को लेकर हुए विवाद में गया जिले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी.....पढ़िए आगे

Bihar News : गाना बजाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम
युवक की हत्या - फोटो : SANTOSH

GAYA : मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाना बजाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसके बाद एक युवक 20 वर्षीय सुभाष मांझी का इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक के पिता दिनेश मांझी ने बताया कि घर में शादी का माहौल था। लेकिन गांव के कुछ लोगों के द्वारा ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी गई। 

जब इसका हमलोगों ने विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे। वही इलाज के क्रम में मेरे बेटे सुभाष कुमार की मौत हो गई है। साथ ही परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल है। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत संबंधित थाना में लिखित रूप से किया है और न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना इलाके के मटिहानी गांव में दो पक्षों में मारपीट का मामला आया है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। 

पीड़ित पक्ष ने मामले की लिखिए रूप से शिकायत किया है अग्रतर करवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

Nsmch

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट