लालटेन राज में था लाल आतंक, बिहार को अँधेरे में धकेला... कांग्रेस को बिहर से नफरत, गया में खूब बरसे पीएम मोदी

लालटेन वालों ने पूरे बिहार को अंधेरे में धकेल दिया था। शिक्षा और रोजगार न होने की वजह से लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया। आरजेडी और उनके सहयोगी बिहारियों को सिर्फ अपना वोटबैंक मानते हैं।

Narendra Modi
Narendra Modi- फोटो : news4nation

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गया में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लालटेन राज में लाल आतंक था. राजद ने बिहार को अँधेरे में धकेल दिया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओ को बिहार से नफरत है. इसलिए कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि वे अपने राज्य में बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे. 


उन्होंने कहा कि ये धरती, अध्यात्म और शांति की धरती है।  ये भगवान बुद्ध को बोध प्राप्त कराने वाली पावन भूमि है। गया जी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है। यहां के लोगों की इच्छा थी कि इस नगरी को गया नहीं, गया जी कहा जाए।  मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार का अभिनंदन करता हूं। मुझे खुशी है कि गया जी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है।  


उन्होंने कहा कि आज ही गया जी की पावन भूमि से एक ही दिन में 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट हैं।  इनसे बिहार के उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। मैं इन परियोजनाओं के लिए बिहार के लोगों को बधाई देता हूं। गरीब के जीवन से मुश्किलें दूर करना, महिलाओं के जीवन को आसान बनाना — मुझे जनता-जनार्दन का सेवक बनकर यही काम करने में सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है। 


उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, मिसाइलें दाग रहा था। इधर भारत, पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में तिनके की तरह बिखेर रहा था। पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है। भारत में आतंकी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा। अपने संबोधन में कहा कि बिहार की धरती पर लिया गया कभी खाली नहीं जाता है। यह चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया। बिहार की इसी धरती से मैंने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है।


इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना ग्रामीण और शहरी के लगभग 16 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया। इनमें से कुछ लाभार्थियों को पीएम ने प्रतीकात्मक रूप से नए घर की चाबियां मंच से सौंपी। नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सफ्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को रवाना किया।