GAYA : जिले के मोराटल पंचायत के छाछ मिडिल स्कूल में ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। मंगलवार को शिक्षकों को ससमय विद्यालय नहीं पहुंचने और सरस्वती पूजा का अनुष्ठान नहीं करने को लेकर हंगामा किया गया। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय को बंद करने की प्रयास भी किया गया।
ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में हंगामा करते हुए बताया कि विद्यालय में कुल आठ शिक्षक है जो कभी भी समय पर उपस्थित नहीं होते। इससे साफ प्रतीत होता है कि शिक्षकों में बच्चों को पढ़ाने के प्रति रुचि नहीं है। वे आते है और सिर्फ मोबाइल में व्यस्त रहते है। इसके अलावा विद्या की देवी सरस्वती की पूजा नहीं होने से ग्रामीणों ने रोष जताया। गांव के पंचायत समिति सदस्य बृजेश कुमार ने बताया कि बच्चों को मेन्यू के आधार पर मध्यान भोजन नहीं दी जाता है। पूर्व में कई बार इस मामले की शिकायत विभाग के आला अधिकारियों से की गई। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं है। वही मौके पर डायल 112 की पुलिस विद्यालय परिसर में पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। हंगामा के कारण लगभग दो घंटा तक विद्यालय डिस्टर्ब रही।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण दास ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा है। वह बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार आरोप है। विद्यालय में विभाग से सरस्वती पूजा करने की कोई आवंटन नहीं आता है। इसके बावजूद हमलोग अपने क्षमता के अनुसार फोटो पर मां सरस्वती की पूजा किए थे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में कुल आठ शिक्षक है जिनमें चार का इंटर एग्जाम में परीक्षा केंद्र पर डयूटी किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा बार बार सरकारी विद्यालय को बंद कराने और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। फिर भी हम विभाग में शिकायत नहीं करते। क्योंकि हमें यहां लड़ाई करना नहीं है। बल्कि हमें बच्चों को पढ़ाना है। इस विद्यालय में कुल 300 बच्चे का नामांकन है और कमरे कम है मात्र तीन कमरे में बच्चों की पढ़ाई होती है। इससे काफी परेशानी होती है। कभी कभी पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाने पर मजबूर हो जाते है।
गया से संतोष की रिपोर्ट