Bihar News : गया में बच्चों के साथ महिला ने खाई जहर, बेटे और बेटी की हुई मौत, पति पर नाजायज धंधा कराने का लगाया आरोप
Bihar News : गया में महिला में दो बच्चों के साथ जहर खा लिया. जिससे दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीँ महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.महिला ने अपने पति पर नाजायज धंधा कराने का आरोप लगाया है....पढ़िए आगे

GAYA : जिले के अंगरा गांव में पति के द्वारा मारपीट करने के बाद पत्नी ने अपने दो बच्चों को जहर दे दिया और खुद भी खा ली। घटना सोमवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति जितेंद्र पासवान पेशे से ट्रक चालक है। रविवार को आया और नाजायज संबंध का आरोप लगाते हुए पत्नी मुन्नी देवी के साथ मारपीट किया। उसके बाद अपने बड़े बेटे के साथ जितेंद्र अपने ट्रक को लेकर चला गया। इसी के गुस्से में सोमवार को अंडा में डालकर अपनी बेटी पल्लवी कुमारी (12 वर्ष) और संकेत कुमार (10 वर्ष) को सल्फास दे दिया। वही खुद खा ली।
सल्फास खाने के बाद बेटी ने तुरंत दम तोड़ दिया। वही बेटा चिल्लाने लगा। जिसके बाद आस पास के लोग मां और बेटा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गये। जहां चिकित्सक डा ऋषि राज ने दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रेफर कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गया जाने के क्रम में रस्ते में ही संकेत ने दम तोड़ दिया। वही महिला का इलाज चल रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने ब्लाउज में से निकालकर 112 नंबर के अधिकारी को एक पत्र दिया है। जिसमें अपने पति पर नाजायज धंधा करवाने का आरोप लगाई है जिसमें दस से पंद्रह आदमी का नाम लिखा गया है। इधर घटना के बाद शेरघाटी टू संजीत प्रभात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एस आई सत्यम कुमार को एफ एस ई एल की टीम से जांच करवाने का निर्देश दिया। घर में अंडा का ऑमलेट पाया गया है। पुलिस पल्लवी का शव को पोस्टमार्डम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने के लिए पंचनामा कर रही है। डीएसपी ने बताया कि नाजायज संबंध का मामला सामने आया है। महिला के पति को जानकारी दे दिया गया है। पूर्व में भी इस घर में आगलगी की घटना घट चुकी है।
गया से मनोज की रिपोर्ट