बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

70TH BPSC: पटना में 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों का हंगामा, पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े, भारी बवाल

70TH BPSC: पटना में 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों जोरदार हंगामा कर रहे हैं। अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है।

70th BPSC
70th BPSC candidates create ruckus- फोटो : Reporter

70TH BPSC:  बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर हुए 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दिया है। जिसके बाद आज अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी एग्जाम को दोबारा लिया जाए। 

धरनास्थल पर करीब 500 की संख्या में अभ्यर्थी सुबह-सुबह पहुंच गए हैं। बापू परीक्षा परिसर पर हुए bpsc 70वीं के एग्जाम रद्द होने के बाद अभ्यर्थी पूरा एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आंदोलन का नाम शिक्षा का सत्याग्रह रखा है। जानकारी अनुसार बिहार के हर जिले सहित दिल्ली में भी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह हो रहा है। 

अभ्यर्थियों के आंदोलन में छात्र नेता दिलीप रामांशु सर दरोगा गुरु रौशन सर सहित कई शिक्षक और छात्र नेता का समर्थन मिल रहा है। शिक्षकों और अभ्यर्थियों का कहना है कि बापू परीक्षा केंद्र में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था ऐसे में उनके एग्जाम को रद्द करना उचित नहीं है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर एक सेंटर के बच्चों का केवल री-एग्जाम होता है तो वो सभी अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी होगी। 

ज्ञात हो कि आयोग के चेयरमैन ने कहा था कि, “हमने CCTV फुटेज की जांच की और पाया कि कुछ उपद्रवियों ने पटना के उस सेंटर पर हंगामा करने की कोशिश की थी जिसकी वजह से छात्रों को परेशानी हुई। इसे ध्यान में रखते हुए उस सेंटर पर एग्जाम को कैंसिल किया गया और अब री-एग्जाम पर विचार चल रहा है। हम चाह रहे हैं कि जनवरी के दूसरे या फिर तीसरे हफ्ते में परीक्षा को दोबारा आयोजित करें।"

बता दें कि बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। BPSC का दावा है कि 911 केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित की गई थी, लेकिन सिर्फ एक सेंटर पर कुछ गड़बड़ी देखने को मिली। पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हुआ था। एग्जाम हॉल में छात्रों ने एग्जामिनर के हाथों से क्वेश्चन पेपर तक छीन लिया था। 

Editor's Picks