PATNA - 70वें बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना में हुए हंगामे को लेकर विस नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग पर जमकर हमला किया है। फेसबुक पर लगभग 10 मिनट तक लाइव आए तेजस्वी ने कुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा आयोजित करने का आरोप लगाया है। इस दौरान तेजस्वी ने अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की।
तेजस्वी ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि खुद जिले के डीएम ने यह बात कही है कि परीक्षा की पेटी में 288 प्रश्न पत्रों की जगह सिर्फ 192 प्रश्न पत्र मौजूद था। जबकि छात्र यह आरोप लगा रहे हैं पेपर लीक किया गया। टीचरों के हाथ में पहले से ही प्रश्न पत्र थे।
तो बर्बाद हो जाएगी फसल
तेजस्वी ने इस दौरान नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर एक ही ब्रांड का बीज खेत में लगातार लगाईएगा तो खेत बर्बाद हो जाएगा। फसल का उपज कम हो जाएगा. बिहार के साथ भी यह हो रहा है। हमलोग नए लोग हैं, बिहार को नए बीज की जरुरत है।
सोए हुए हैं मुख्यमंत्री
तेजस्वी ने बिहार में मौजूदा डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लग ही नही रहा कि यहां सरकार नाम की कोई चीज है। मुख्यमंत्री सोये हुए हैं, खोये हुए हैं या होश में नहीं हैं, यह किसी को नहीं पता। इतना बड़ा कांड हो रहा है। लगातार बिहार में कुव्यवस्थित ढंग से पर्च लीक हो रहे हैं।
अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने पर नाराजगी
तेजस्वी ने पटना डीएम द्वारा अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में दोनों डिप्टी सीएम और सीएम चुप्पी साधे हुए हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार कंप्लेन की जा रही है कि कई सेंटरों पर एक एक घंटे लेट प्रश्न पत्र दिया गया और समय पर उनसे प्रश्न पत्र वापस ले लिया गया। यह सरासर नाइंसाफी है।
कोई परीक्षा बिना पेपर लीक कराना मुश्किल
तेजस्वी ने कहा कि आज नीतीश कुमार की सरकार कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं करा पाती है। फिर चाहे दसवीं की परीक्षा हो, सिपाही भर्ती परीक्षा, इंटर परीक्षा में फेल हैं। यहां तक कि बीपीएससी परीक्षा में पेपरलीक रोकने में रोकने में सरकार फेल हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि पूरी सरकार में लिकेज हो गई है।
तेजस्वी ने की बड़ी घोषणा
इस दौरान तेजस्वी ने घोषणा की अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली किसी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के आने जाने और उनके रूकने की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त कराया जाएगा।
REPORT - RANJAN KUMAR