बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने स्कूल में सीधे शिक्षक को लगाया वीडियो कॉल, बाहर क्या कर रहे हो, क्लास में ले जाओ..कितने बच्चे हैं..मचा हड़कंप, देखिए वीडियो

Bihar Teacher News: ACS S. सिद्धार्थ ने गुरुवार को सरकारी स्कूल के शिक्षक को वीडियो कॉल किया। जिसके बाद वो शिक्षक से स्कूल से जुड़ी बातों की जानकारी लेने लगे। एस.सिद्धार्थ के अचानक कॉल आने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

Bihar Teacher News
Siddharth made a video call to teacher - फोटो : Reporter

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ  का फोन कभी भी किसी भी स्कूल में जा सकता है। शिक्षकों हेडमास्टरों से एस.सिद्धार्थ वीडियो कॉल कर स्कूल में पठन-पाठन की जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में एसीएस का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एस सिद्धार्थ शिक्षकों से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में एस.सिद्धार्थ स्कूल में फोन कर शिक्षकों से बच्चों की क्लास और स्कूल से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं। 

एस.सिद्धार्थ का वीडियो कॉल

दरअसल, एस. सिद्धार्थ ने 12 दिसंबर यानी गुरुवार को ही इस बात की जानकारी दी कि वो अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों को वीडियो कॉल करेंगे। हर दिन एस. सिद्धार्थ 10 स्कूलों में वीडियो कॉल करेंगे। वहीं आदेश जारी करने के कुछ घंटे बाद ही एस. सिद्धार्थ एक्शन मोड में दिखे हैं। एस. सिद्धार्थ स्कूलों में फोन कर वहां की वस्तुस्थिति जान रहे हैं। 

शिक्षकों से पूछा सवाल

आज एस.सिद्धार्थ ने पश्चिम चंपारण के राजकीय मध्य विद्यालय भीतहा में वीडियो कॉल किया। इस कॉ़ल को एक शिक्षक ने उठाया जिनका नाम इमाम कौसर था। एस. सिद्धार्थ ने उनसे एक अन्य शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी के बारे में पूछा जिसपर शिक्षक के द्वारा बताया गया कि वो क्लास ले रहे हैं। एस. सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा कि बाहर क्या कर रहे हो? क्लास में क्यो नहीं हो? जिस पर शिक्षक ने बताया कि वो क्लास ले रहे थे एस.सिद्धार्थ के फोन कॉल  आने के बाद वो बाहर आएं।


स्कूल में मरम्मती क्यों नहीं हुआ

वहीं सिद्धार्थ ने फोन को  अब्दुल वहाब अंसारी के पास ले जाने को कहा जो कि क्लास ले रहे थे। उन्होंने उनसे पूछा कि क्लास में कितने बच्चे हैं? शिक्षक ने बताया कि 28 बच्चे हैं। एसीएस ने पूछा कि क्लास में अधिकत्तर लड़कियां ही क्यों है लड़के कहां गए। जिसपर शिक्षक के द्वारा बताया गया कि इस कक्षा में लड़की की संख्या अधिक हैं। जिसके बाद एस. सिद्धार्थ स्कूल की मरम्मती ना होने पर हेडमास्टर पर भड़कते दिखें।

हेडमास्टर से पूछा सवाल

एस.सिद्धार्थ ने हेडमास्टर से कहा कि स्कूल की मरम्मती क्यों नहीं कराए हो ? जिसपर हेडमास्टर ने कहा कि स्कूल के फर्श की मरम्मती हुई है। जिसपर एस. सिद्धार्थ बिगड़ते हुए पूछे कि पूरे स्कूल की मरम्मती क्यों नहीं कराए। सफाई क्यों नहीं हुआ है? जिसपर स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि जेई जिस ठेकेदार को काम दिए तो वो सिर्फ फर्श की मरम्मती करके गए हैं बाकी बाद में होगा। जिसके बाद एस.सिद्धार्थ ने पूछा कि आज स्कूल में प्रार्थना हुआ है, प्रार्थना सत्र हुआ था स्कूल में । 

Editor's Picks