Bihar Weather: अप्रैल में गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, IMD की चेतावनी, पहले ही सप्ताह में 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
Bihar Weather: बिहार में मार्च में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अप्रैल में भी गर्मी का कहर जारी रहेगा। अप्रैल में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Bihar Weather: बिहार में गर्मी का सितम जारी है। मार्च अब तक का सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया है। अप्रैल में भी तपती गर्मी का अहसास लोगों को होगा। । हवा की गति कमजोर पड़ने के कारण तापमान तेजी से बढ़ा है। सोमवार को तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। आगामी सप्ताह में भी तेज धूप के चलते लोगों को राहत मिलने की संभावना नहीं है।
IMD की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गर्मियों का पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है कि देशभर में अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी। इस दौरान उत्तर और पूर्व भारत, मध्य भारत और मैदानी इलाकों में लू के दिन अधिक रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार, देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा, जिससे भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है
बिहार में 6 से 19 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान लू चलने वाले दिनों की संख्या सामान्य से तीन-चार दिन अधिक रहने का अनुमान है। IMD ने बताया कि अप्रैल-जून के दौरान राज्य में बारिश सामान्य से कम होगी और थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां भी कम रहेंगी। जिससे भीषण गर्मी के आसार बढ़ गए हैं।
दक्षिण बिहार में रातें भी रहेंगी गर्म
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बिहार में उत्तर बिहार के मुकाबले अधिक गर्मी पड़ेगी। न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के कारण यहां रातें भी गर्म हो सकती हैं।
किन राज्यों में पड़ेगी अधिक गर्मी?
IMD का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी क्षेत्रों में लू का प्रभाव सामान्य से अधिक रहेगा।
सावधान रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को अत्यधिक गर्मी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। ज्यादा देर तक धूप में रहने से बचें, हल्के और ढीले कपड़े पहनें, पानी का अधिक सेवन करें और बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।