Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ गुरुवार की सुबह से ही एक्शन मोड में हैं। एस. सिद्धार्थ एक के बाद एक स्कूल में वीडियो कॉल कर शिक्षकों से बातचीत कर रहे हैं। यहीं नहीं एस.सिद्धार्थ शिक्षकों से पूछ रहे हैं कि क्लास में कितने बच्चे हैं, स्कूल में कितने शिक्षक हैं, किस विषय की पढ़ाई हो रही है, बच्चे स्कूल ड्रेश में आए हैं या नहीं? स्कूल में कितने शिक्षक उपस्थित हैं यदि कोई शिक्षक नहीं है तो वो किस कारण नहीं है? एस.सिद्धार्थ इन सबकी जानकारी ले रहे हैं।
स्कूल में कितने शिक्षक हैं ?
एस.सिद्धार्थ ने स्कूल में वीडियो कॉल कर हेडमास्टर से पूछा कि आपके विद्यालय में कितने शिक्षक हैं जिसपर हेडमास्टर ने बताया कि 9 शिक्षक हैं जिनमें से 6 छुट्टी पर हैं। एस सिद्धार्थ ने पूछा कि आज कितने शिक्षक स्कूल में हैं जिसपर 6 शिक्षक हेडमास्टर के द्वारा जवाब दिया गया। जिसके बाद एस.सिद्धार्थ ने कहा कि क्लासरुम को दिखाइए। हेडमास्टर फोन को लेकर क्लासरूम में गए। एस.सिद्धार्थ ने शिक्षक से क्लास दिखाने के लिए कहा, क्लास के शिक्षकों से बातचीत की।
किस विषय की पढ़ाई हो रही है?
इसके बाद शिक्षक से कहा कि वो ब्लैक बोर्ड देखाएं, शिक्षक से पूछा कि इस विषय की पढ़ाई हो रही है। शिक्षक ने बताया कि मैथ ही पढ़ाई हो रही है। जिसके बाद उन्होंने ब्लैक बोर्ड को देखा। एस. सिद्धार्थ ने इस दौरान कहा कि ये मैथ्स वाला क्लास है क्या...दरअसल, एस. सिद्धार्थ ने बीते दिन आदेश जारी किया था कि शिक्षण सत्र के समाप्त होने में तीन महीने का समय शेष है। ऐसे लगभग 100 दिनों की शेष अवधि में सभी विद्यालयों में प्रतिदिन कक्षा 01 से 08 तक छात्र के लिए Basic Math एवं Maths के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाय।
ACS S Sidhartha एक्शन में, बिहार के शिक्षकों की सुबह सुबह लगा दी क्लास, शिक्षक पढ़ा रहे या नहीं इसके लिए ब्लैकबोर्ड तक चेक कर रहे... @NitishKumar @sunilkbv @BiharEducation_ @BiharTeacherCan #acs #acssidhartha #bihareducationdept #teacher #schools #BiharNews pic.twitter.com/URfGyRsH33
— News4Nation (@news4nations) December 12, 2024
1...2...3...4...5 कितने बच्चे हैं
वहीं एस.सिद्धार्थ ने शिक्षक को क्लास 3 दिखाने को कहा, जैसे ही एसीएस ने देखा कि बच्चे यूनिफॉर्म में नहीं है वैसे ही उन्होंने शिक्षक से सवाल किया कि बच्चे यूनिफॉर्म में क्यों नहीं आए हैं। इस पर शिक्षक ने बताया कि बच्चों का कहना है कि कपड़े गंदे हैं। वहीं इसके बाद उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि क्लास में कितने बच्चे हैं, शिक्षक ने बताया कि 16 बच्चे क्लास में नामांकित है। 12 बच्चे उपस्थिति हैं ये सुनते ही एस.सिद्धार्थ बच्चों की गिनती करने लगे। एस. सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल पर ही छात्रों की गिनती करने लगे उन्होंने बच्चों की संख्या को गिना। 1,2,3,4,5,6,7,8,9 इतने कम बच्चे क्यों नामांकित हैं।शिक्षकों ने बताया कि 12 बच्चे उपस्थित हैं लेकिन उन्हें 9 बच्चे ही दिखें। जिसके बाद उन्होंने शिक्षक ब्लैक बोर्ड दिखाने को कहा- ब्लैक बोर्ड पर कुछ ना लिखा होने के कराण उन्होंने पूछा कि अभी तक पढ़ाई क्यों नहीं शुरु किए।