JAMUI : बिहार में गुरु जी के कारनामों के बीच एसीएस एस सिद्धार्थ ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। जमुई के सोनो प्रखंड स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव दास को विभाग ने निलंबित कर दिया है। मामला बीते साल दिसंबर महीने का है जब फर्जी हाजिरी मामले में इसी स्कूल के तीन शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई थी।
जमुई शिक्षा विभाग ने आनन फानन में कार्रवाई करते हुए उक्त सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। विभागीय जांच के बाद स्थापना शाखा के डीपीओ पारस कुमार द्वारा आज एक पत्र निर्गत कर उक्त स्कूल के प्रभारी राजीव दास को अपने कार्य में लापरवाही करना, शिक्षा व्यवस्था से धोखाधड़ी करना, नियमों की अवहेलना करना सहित अनुशासनहीनता के आरोप सिद्ध करते हुए निलंबित कर दिया है।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप का माहौल है। अब फोटो से फोटो खींचकर या कोई अन्य जुगाड तंत्र से हाज़िरी बनाना शिक्षकों को महंगा पड़ जाएगा। शिक्षा विभाग की माने तो ई शिक्षा कोष ऐप की निगरानी विभाग अब बहुत ही मुस्तैदी से कर रही है। अब फर्जी हाजिरी बनाकर घर में चैन की नींद सोने वाले शिक्षकों की खैर नहीं है। इस कार्रवाई के बाद दूसरे राज्य से हाज़िरी बनाने वाले शिक्षकों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। हालांकि यह कारवाई कर जमुई शिक्षा विभाग अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। इस प्रकरण को एक कहावत चरितार्थ करती है कि तुम डाल डाल तो हम पात पात।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट