Bagmati Express Accident :बिहार के दरभंगा आ रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात हादसे का शिकार हो गई. दक्षिण रेलवे के अनुसार शुक्रवार रात तमिलनाडु के गुम्मुदीपोंडी के पास मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 19 लोग घायल हो गए. तमिलनाडु में बागमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद, रेलवे ने प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया है. यह ट्रेन शनिवार तड़के लगभग 04:45 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस विशेष ट्रेन का उद्देश्य उन यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाना है जो कावरैपेट्टई में फंसे हुए थे.
हादसे के बाद, घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु सरकार के डिप्टी मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी पीड़ितों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. राहत कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें स्थानीय निवासियों और अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है.
रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाए जबकि वे राहत कार्य का इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा, अन्य ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वतीचंद्र ने बताया कि गाड़ी सं. 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस चेन्नई मंडल के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास दुर्घनाग्रस्त हो जाने के कारण कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. दिनांक 11.10.2024 को आलप्पुष़ा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13352 आलप्पुष़ा-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मेलपक्कम-अरक्कोणम-रेणिगुंटा के रास्ते रास्ते चलाया जा रहा है
दिनांक 11.10.2024 को कोयम्बत्तुर से खुल चुकी गाड़ी सं. 06063 कोयम्बत्तुर-धनबाद स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मेलपक्कम-अरक्कोणम-रेणिगुंटा के रास्ते रास्ते चलाया जा रहा है
दिनांक 10.10.2024 को धनबाद से खुल चुकी गाड़ी सं. 13351 धनबाद-आलप्पुष़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा- मेलपक्कम-काटपाड़ी के रास्ते चलाया जा रहा है
बता दे यह हादसा शुक्रवार रात 8:50 बजे हुआ जब बागमती एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर में ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक पार्सल बोगी में आग लग गई। कुल मिलाकर 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं.
रेलवे ने प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग जानकारी प्राप्त कर सकें या मदद मांग सकें. हेल्पलाइन नंबरों में शामिल हैं: 044-25354151, 044-25330952, 044-25330953 और 044-25354995.