Bakhtiyarpur Mokama Four Lane Road: पटना से एक घंटे में होगा 100 किमी का सफर ! बख्तियारपुर- मोकामा फोर लेन सड़क पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां

Bakhtiyarpur Mokama Four Lane Road: बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन रोड पर जल्द गाड़ियां दौड़ती दिखेंगी। रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण इसका संचालन नहीं शुरु हो पाया था।

Bakhtiyarpur Mokama Four Lane Road
Bakhtiyarpur Mokama Four Lane Road- फोटो : प्रतिकात्मक

Bakhtiyarpur Mokama Four Lane Road: बख्तियारपुर और मोकामा के बीच ग्रीनफील्ड फोर लेन सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण न होने के कारण इसका संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। हालांकि, अब आरओबी निर्माण प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि रेलवे ने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को इसके लिए ब्लॉक उपलब्ध करा दिया है।

आरओबी निर्माण के लिए रेलवे ब्लॉक प्रक्रिया

रेलवे द्वारा ब्लॉक प्रदान करना एक विशेष प्रक्रिया है, जिसमें रेलवे संबंधित एजेंसी को ट्रैक पर निर्माण कार्य की अनुमति देता है। इस दौरान तय समयावधि में ट्रैक पर ट्रेन संचालन रोक दिया जाता है ताकि आरओबी निर्माण कार्य बिना बाधा पूरा हो सके।

NIHER

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन के बाद आरओबी निर्माण

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन के बाद आरओबी निर्माण का कार्य शुरू होगा। एनएचएआई के अनुसार, आरओबी निर्माण के लिए एक तरफ का ब्लॉक मिल चुका है। पहले दो लेन में आरओबी का निर्माण होगा। इसके लिए निर्माण कंपनी को गडर लॉन्चिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। एक तरफ का निर्माण पूरा होने के बाद दूसरी तरफ के लिए रेलवे से ब्लॉक लिया जाएगा। एनएचएआई की योजना है कि गडर लॉन्चिंग का काम पूरा होते ही सड़क पर आंशिक परिचालन शुरू कर दिया जाए।

Nsmch

पटना-मोकामा के बीच नई सड़क और बेगूसराय से संपर्क

आरओबी का निर्माण पूरा होने के बाद पटना से मोकामा के बीच नई सड़क चालू हो जाएगी। जिससे बेगूसराय तक सीधा संपर्क भी स्थापित होगा। राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा पर औंटा और सिमरिया के बीच छह लेन पुल का निर्माण भी अंतिम चरण में है। इससे पटना से बेगूसराय के लिए फोर लेन का सुगम मार्ग उपलब्ध होगा। फिलहाल, बख्तियारपुर से बाढ़ होते हुए मोकामा और फिर जर्जर राजेंद्र सेतु से सिमरिया जाना पड़ता है।

कमलनाथ नगर में सड़क जीर्णोद्धार

दूसरी ओर, बेतिया में नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र में विकास योजनाओं को गति देने की बात कही है। उन्होंने कमलनाथ नगर के संत तेरेसा चौक से खीरी के पेड़ मोड़ तक जारी नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कमलनाथ नगर की जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए 1.64 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही मुख्य नाला निर्माण की एक और योजना को मंजूरी देकर कार्य आवंटित किया जा चुका है।

नगर निगम की योजनाएं

नगर निगम द्वारा प्रस्तावित 22.83 करोड़ रुपये की लागत वाली 23 योजनाओं को बीते माह जिला चयन समिति ने मंजूरी दी है। नए साल में 56 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम और अन्य योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है। कमलनाथ नगर की वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।