Bihar News: पुलिस मुख्यालय और डीआईजी ने भोजपुर जिले के 15 से अधिक हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और अवैध बालू माफियाओं पर इनाम की घोषणा की है। एसपी राज की अनुशंसा पर इन अपराधियों पर 25,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है। इनाम की यह राशि इन अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले अधिकारियों और जानकारी देने वाले नागरिकों को दी जाएगी।
पहले भी घोषित हुए थे इनाम
आरा के अबरपुल निवासी कुख्यात बेलाल मियां और इमादपुर के मोआप निवासी नक्सली रौशन रविदास समेत तीन वांटेड अपराधियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। ये सभी अपराधी हत्या, गोलाबारी, पॉक्सो और रंगदारी जैसे मामलों में फरार चल रहे हैं।
घोषित इनाम की सूची
1 लाख रुपये इनाम- कोइलवर थाना के पचरूखिया निवासी गुड्डू राय, चांदी थाना के रामपुर गांव निवासी कल्लू राय
50,000 रुपये इनाम- बहोरनपुर ओपी के गौरा गांव निवासी आकाश ठाकुर उर्फ झाल ठाकुर और अंगद ठाकुर, बड़हरा के कोल्हरामपुर गांव निवासी विक्की कुमार, सिकरहटा थाना के बसरा निवासी बिटू राय
25,000 रुपये इनाम-नवादा थाना के बहीरो निवासी कल्लू पासवान, बहोरनपुर ओपी के गौरा निवासी दीनदयाल ठाकुर, चौरी के डिलिया गांव निवासी कृष्णा यादव, गजराजगंज ओपी के महुली गांव निवासी अनुराग उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा, टाउन थाना के बिंद टोली निवासी सिकंदर बिंद और मुन्ना बिंद, मुफस्सिल थाना के शोभी डुमरा निवासी बबलू पासवान और करनामेपुर ओपी के ईश्वरपुरा निवासी हरि सिंह उर्फ बाघा सिंह
इनामी अपराधियों की पृष्ठभूमि
गुड्डू राय अवैध बालू खनन और कमालुचक दोहरे हत्याकांड समेत गोलीबारी के कई मामलों में फरार है। वहीं, गौरा गांव निवासी आकाश ठाकुर और अंगद ठाकुर पर गोलीबारी और हत्या के मामले दर्ज हैं। रामपुर गांव निवासी कल्लू राय भी कई गंभीर अपराधों में वांटेड है।
एसपी का बयान
एसपी राज ने बताया कि इन अपराधियों पर इनाम की सिफारिश डीआईजी के पास भेजी गई थी, जिसमें से कुछ पर स्वीकृति मिल गई है। अन्य अपराधियों पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया जारी है। ज्ञात हो कि, पूर्व में घोषित दो लाख रुपये के इनामी दीपक पांडेय और मुन्ना मियां की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि 1 लाख के इनामी नक्सली विजय यादव समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है।