BIHAR BYPOLL - गांव में पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया रामगढ़ उपचुनाव का बहिष्कार, कहा – पुल नहीं तो वोट नहीं

BIHAR BYPOLL – कैमूर जिले के रामगढ़ उपचुनाव का दुर्गावती के बघरा गांव के लोगों ने बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि गांव में नदी पार करने के लिए पुल के लिए दशकों से मांग हो रही है। लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया।

BIHAR BYPOLL - गांव में पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने
उपचुनाव का बहिष्करार- फोटो : NEWS4NATION

BIHAR BYPOLL - कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर बुधवार को वोटिंग की प्रक्रिया शुरू है। वहीं दुर्गावती प्रखंड के मानिकपुर दूघरा गांव के ग्रामीणों ने बूथ संख्या 108 पर पुल नहीं तो वोट नहीं को लेकर वोट का बहिष्कार किया है। 

ग्रामीणों का कहना है कि 2017 से हीं पुल निर्माण को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक हम लोग गुहार लगा कर थक चुके हैं। लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला है। जब जब वोट देने का समय आता है तो नेता लोग गांव में दरवाजे तक आते हैं। इसके बाद चुनाव खत्म होता है तो लोग अपने-अपने कुर्सी पर बैठ जाते हैं। गांव का विद्यालय नदी के दूसरे छोर पर है जहां छात्र-छात्राओं को पढ़ने जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

वहीं बरसात के समय जब नदी उफान पर हो जाती है तो बच्चों का पठन-पाठन बिल्कुल बंद रहता है। गांव में कोई बीमार पड़ जाएगा या किसी महिला का प्रसव होना है तो हम लोगों को 15 किलोमीटर घूम कर दुर्गावती अस्पताल जाना पड़ता है। जिसका किराया भी 50 से ₹100 लगता है। 

Nsmch

वहीं पुल का निर्माण हो जाने के बाद महज 1 किलोमीटर का सफर तय कर हम लोग दुर्गावती ब्लॉक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपने किसी भी आवश्यक कार्य को पूरा कर लेंगे। हम लोगों ने इस बार मन बना लिया है कि जब तक पुल निर्माण को लेकर किसी वरीय अधिकारी का लिखित कागजात नहीं मिल जाता है तब तक हम लोग वोट का बहिष्कार करते रहेंगे।