बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: नीतीश चाचा बात मान जा, पटना की सड़कों पर सिपाही अभ्यर्थियों का भारी बवाल, CM से लगाने लगे गुहार, आज आर या पार

Bihar News: पटना में सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थी सरकार से अपनी मांग को पूरी करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो वो आमरण अनशन करेंगे।

patna news
bihar police aspirants Strike - फोटो : Reporter

 Bihar News: राजधानी पटना की सड़कों पर सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थी का बवाल जारी है। सिपाही भर्ती अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते 25 नवंबर से सिपाही भर्ती अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों के धरने को शिक्षक संघ का साथ मिल रहा है। गुरु रहमान, छात्र नेता दिलीप सहित कई शिक्षक और छात्र धरना स्थल पर मौजूद हैं। सिपाही अभ्यर्थी लगातार अपनी मांग को पूरी करने के लिए बिहार सरकार और सीएसबीसी से गुहार लगा रहे हैं। 

अभ्यर्थियों का भारी बवाल

धरना स्थल पर मौजूद गुरु रहमान का दावा है 15000 की संख्या में आज अभ्यर्थी पहुंचे हैं, कल इनकी संख्या दोगुनी हो जाएगी। गुरु रहमान का दावा है सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर निकलने से पहले समस्या को सुलझा देंगे। वहीं छात्र नेता दिलीप का कहना है कि अगर सरकार बात नहीं मानी तो आमरण अनशन पर यहीं बैठेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों का दावा है अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव में सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग सिर्फ एक नहीं है। पूरे परिवार के साथ नीतीश कुमार का बायकॉट करेंगे। 

संवाद यात्रा के पहले सीएम नीतीश करें न्याय

अभ्यर्थियों को शिक्षक संघ का साथ मिला है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें NCL और EWS सर्टिफिकेट करेंट वाला भी लिया जाए केवल 2022 वाला ही केवल नहीं लिया जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि नोटिफिकेशन 2023 में आया था उस समय विज्ञापन में ये नहीं दिया गया था कि  NCL और EWS सर्टिफिकेट विज्ञापन के पहले वाला चाहिए। वहीं अब  परीक्षा में पास अभ्यर्थी से कहा जा रहा है कि विज्ञापन से पहले का ही NCL और EWS सर्टिफिकेट मान्य होगा।


NCL और EWS के करेंट सर्टिफिकेट लेने की मांग

अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें यहीं मांग है कि करेंट NCL और EWS सर्टिफिकेट लिया जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने दारोगा भर्ती परीक्षा में भी यही किया था। CSBC से हमलोग निवेदन कर रहे हैं, हमलोग मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम सहित कई नेताओं को चिठ्ठी लिख चुके हैं इसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आज सरकार को अपना फैसला सुनना ही होगा। आज उनको अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान करना होगा।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks